पटना, जुलाई 23 -- केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के रुख का समर्थन किया है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव बाद विपक्ष ने ही मतदाता सूची में विसंगति का मुद्दा उठाया था। अब जब इस पर ध्यान दिया जा रहा है तो वही विपक्ष इसका विरोध कर रहे हैं। चित भी उनकी और पट भी उनकी, यह दोनों नहीं चलेगा। चिराग ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग विपक्षी दलों की राजनीति का अभिन्न हिस्सा रही है। चुनावों में जनता का विश्वास, पारदर्शिता और निष्पक्षता उन्हें रास नहीं आती। अगर ईमानदारी से मुकाबला हुआ, तो जनता उन्हें पूरी तरह नकार देगी। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल, यह प्रक्रिया अपनाई...