ललितपुर, नवम्बर 16 -- सुरक्षित यातायात के लिए ही परिवहन विभाग ने नियम बनाएं हैं। जिनके पालन से दुर्घटना की संभावनाएं कम हो जाती हैं। डुलावन, टोड़ी सहित विभिन्न ग्राम पंचायत स्थित परिषदीय विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें बच्चों ने चित्र बनाकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने बताया कि सड़क पर बायीं ओर से चलना, चौराहों पर सिंगनल देखना, जेब्राक्रासिग से पैदल सड़क पार करना, रेलवे फाटक पर लाल बत्ती देख आगे बढ़ना, सड़क किनारे लगे संकेत व चिन्हों को देख वाहन की गति बढ़ाना तथा पैदल चलने वालों को फुटपाथ और सड़क के किनारे चलना, अनिवार्य यातायात संकेतों के पालन सहित कई नियम बनाए गए हैं। इन यातायात नियमों के पालन से वाहन चालक और राहगीरों का जीवन सुरक्षित रहता है। यातायात माह के अन्तर्ग...