लखीसराय, सितम्बर 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय शहर के नया बाजार स्थित केआरके मैदान में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा आयोजित "विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल" विषय पर तीसरे दिन विशेष चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चित्रांकन प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय और केआरके हाई स्कूल के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आहान प्रथम, आयुष द्वितीय और अभिनव तृतीय स्थान पर रहे, जबकि अभिषेक राज और पियूष कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।मंच पर उपस्थित पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामनंदन प्रसाद, एसएसबी अधिकारी सतपाल और केंद्रीय विद्यालय के...