लखीसराय, सितम्बर 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय द्वारा आयोजित "विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल" विषयक चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम रविवार को कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान संपन्न हो गया पांच दिवसीय इस प्रदर्शनी के अंतिम दिन अनेक जागरूकता सह संचार कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन समारोह में नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान तथा जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा है और इसके लिए उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद दिया। वहीं डीएम ने कहा कि यह जिले के लिए एक नई शुरुआत है। आज सूचना ही शक्ति है और इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो...