बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- चित्र प्रदर्शनी कैम्पस में बने 14 आधार और खुले 4 सुकन्या खाते सांसद को दी गयी राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी टिकट 11 साल की उपलब्धियों को बताया गया लोगों को फोटो : डाक विभाग : श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में चित्र प्रदर्शनी में रविवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार को राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी टिकट को भेंट करते डाकपाल मनीष आनंद व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में चित्र प्रदर्शनी में दूसरे दिन रविवार को लोगों की भीड़ रही। विभिन्न काउंटरों पर लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली। वहीं दर्जनों लोगों ने इसका लाभ लिया। इस प्रदर्शनी में डाक जीवन बीमा का 5 लाख का कारोबार हुआ। लोगों ने गंगा जल की 36 बोतल खरीदी। वहीं 14 नए आधार कार्ड बनाए गए और चार लोगों ने सुकन्या खाता खुलवाया। दूसरे दिन इस शिविर में सांसद कौश...