बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- चित्र-प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी श्रम कल्याण मैदान में आज से शुरू होगा 5 दिवसीय कार्यक्रम मंत्री डॉ. सुनील कुमार व एमलएसी रीना राय होंगी शामिल बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम कल्याण केन्द्र मैदान में शनिवार से चित्र-प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 'विकसित भारत का अमृत काल सेवा के 11 साल पूरे होने पर 30 अगस्त से तीन सितम्बर तक पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान शनिवार को शुरू होगा। सरकार द्वारा 11 साल से चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के सभी तबकों के बीच जानकारी साझा की जाएगी। कार्यक्रम में खास यह कि इसमें प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड, आधार सुधार, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक बीमा योजना का कैंप लगाक...