अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या, संवाददाता । रामनगरी में मीरापुर स्थित श्री धर्म हरि चित्रगुप्त मंदिर में वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत ज्येष्ठ मास की एकादशी को श्री धर्म हरि चित्रगुप्त का प्राकट्य उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ शुरू हो गया। प्रातः काल भगवान चित्रगुप्त एवं मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों का अभिषेक कर मंगला आरती उतारी गई। उसके बाद प्रातः 10:30 धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। उसी कड़ी में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू हो गया। रविवार छह जुलाई को 10:30 बजे श्री रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति होगी। उसके बाद पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार भगवान चित्रगुप्त लेखन पुस्तिका का विमोचन तथा मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों के समक्ष 56 भोग का महाभोग लगाया जाएगा और प्रसाद वितरण होगा। पूरे मंदिर को रंगीन लाइटों पुष्पों की लरियों से सजाया गया ह...