कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भावी पीढ़ी में पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मंगलवार को केपीएस भरवारी में अर्थ-डे (पृथ्वी दिवस) उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। विद्यालय में विविध आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ हुई। जहां पृथ्वी माता को नमन करते हुए बच्चों ने शांति और प्रकृति-संतुलन की प्रार्थना किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न पर्यावरणीय विषयों पर मॉडल और चार्ट बनाकर प्रदर्शनी लगाई। चाट्र्स में जल संरक्षण, वनों की कटाई, ग्रीन एनर्जी, और प्लास्टिक मुक्त जीवन जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आज की ...