अल्मोड़ा, दिसम्बर 8 -- अल्मोड़ा। एसएसजे में भारतीय नृत्य सम्राट उदय शंकर की स्मृति में चल रही कार्यशाला का समापन हो गया है। इसमें विभिन्न राज्यों से आए 80 कलाकारों की ओर से उदयशंकर के चित्र बनाए गए हैं। आज इन चित्रों को उदय शंकर नाट्य अकादमी में प्रदर्शित किया जाएगा। चित्रकला विभाग में हुई कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के चित्रकार पहुंचे थे। रविवार को सभी कलाकारों की ओर से चित्र निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। कलाकारों ने कल्पना, रौद्र रस, उदयशंकर और अल्मोड़ा, तांडव नृत्य, विद ऐपण उदय नृत्य, शिव -पार्वती, उदय का हिमालय प्रेम आदि चित्र बनाए हैं। एसएसजे के परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने कार्यशाला में आकर चित्रों को देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...