घाटशिला, जुलाई 14 -- बहरागोड़ा।सावन महीना शुरू हो चुका है। बंगाली पंजीका के अनुसार 21 जुलाई को पहला सोमवार भी है। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चित्रेस्वर मंदिर पहुंचने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार की सड़क करीब 3 किलोमीटर सड़क जर्जर अवस्था में है। बड़े बड़े गड्ढे बनकर तालाब जैसे दिख रहा है। सड़क पर जलजमाव और नुकीले पत्थरों के कारण न सिर्फ स्थानीय ग्रामीण ही नहीं वल्कि मंदिर जाने वाले हजारों श्रद्धालु बेहद परेशान हैं। यह सड़क पश्चिम बंगाल के मदनशोल चौक से चित्रेस्वर होते हुए पुनःपश्चिम बंगाल सीमा तक जाती है। उक्त सड़क खराब होने के कारण स्थानीय ग्रामीण भी सरकार से नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से सड़क की पुनः निर्माण को लेकर सांसद तथा विधायक को कहा गया है। सांसद तथा विधायक द्वारा हर बार सिर्फ आस्वासन ही मिलता रहा परंतु सड़क निर्माण ...