शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पुवायां तहसील में तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद और हाल में सामने आए वीडियो वायरल प्रकरण के बाद प्रशासन ने बड़ा फेरबदल किया है। शासन के निर्देश पर एसडीएम रिंकू सिंह राही को हटाकर पहले से तैनात रहीं चित्रा निर्वाल को दोबारा पुवायां का एसडीएम बना दिया गया है। वहीं वकीलों से भिड़ने वाले तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी को भी गुरुवार देर शाम हटा दिया गया। तहसील में विवाद की शुरुआत तब हुई जब तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी ने वकीलों से इडब्ल्यूएस जारी कराने के लिए आवेदन इंडोर्स करने को कहा था। इसके बाद वकीलों ने खूब हो-हल्ला किया। तब एसडीएम रहीं चित्रा निर्वाल ने पुलिस बुला ली। पुलिस पहुंची तो वकीलों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने धरना शुरू कर दिया। इसके बाद तीन दिन तक धरना चला। वकी...