धनबाद, अक्टूबर 9 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। नावागढ़ स्थित चित्रांश महापरिवार की बुधवार शाम बैठक हुई। इसमें आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से रंजीत कुमार लाला को अध्यक्ष, अजित कुमार लाला व पंकज लाला को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार लाला को सचिव और तरुण लाला व विशाल श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया। सचेतक की जिम्मेदारी चंदन लाला को दी गई, जबकि निगरानी समिति में नारायण श्रीवास्तव, सुजीत लाला, सुनील सिन्हा, प्रसन्नजीत लाला, राजकमल लाला, राकेश सिन्हा हैं, जबकि कार्यकारी सदस्यों में अमित सिन्हा, कृष्णा श्रीवास्तव, अंजन लाला, आलोक लाला, संजय लाला, गुंजन लाला, सुशांत लाला समेत अन्य चित्रांश को शामिल किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

हिंदी ...