कोडरमा, नवम्बर 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम नंदूडीह स्थित चित्रांश मंदिर में चित्रांश परिवार की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला से आए गोपाल कुमार गुतुल, विनय कुमार बेलू एवं नीरज कर्ण के नेतृत्व में प्रखंड के कायस्थ परिवारों की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता सुबोध कुमार सिन्हा ने की। बैठक में चित्रांश समाज के पुरुषों एवं महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने, समाज में एकजुटता बनाए रखने तथा सामाजिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में धनंजय सिंहा, मनोज सिन्हा, विनय कुमार, प्रभाकर सिंहा, अनिल कुमार सिंहा, रणविजय सिंहा, मनीष सिंहा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...