एटा, नवम्बर 5 -- जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति की ओर से कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक के समिति अध्यक्ष के आवास पर आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष अनुपम जौहरी ने बताया कि 16 नवंबर की दोपहर को अविनाशी सहाय इंटर कॉलेज के भव्य प्रांगण में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में चित्रांश प्रथम श्रेणी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 80 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटीजन चित्रांश बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में वृंदावन स्थित चित्रगुप्त पीठ के मंडलेश्वर होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से अमित कुमार जौहरी एडवोकेट को वार्षिक अधिवेशन का स्वागत अध्यक्ष एवं संजीव सक्सेना को संयोजक मनोनीत किया गया। निर्णय लिया गयाकि चित्रांश समाज की असाहय एक कन्या के विवाह के लिए भी बड़ी धनराशि का सहयोग सदस्यों की ओर से किया जाय...