मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के चित्रांश परिषद, मुंगेर की ओर से आज बबुआ घाट रोड स्थित बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। परिषद सदस्यों ने बिस्किट, फल और शुद्ध पेयजल प्रदान कर प्रभावितों की मदद की। इस अवसर पर अरविंद सिन्हा, उमाशंकर, डॉ. सरोज कुमार, मनोज सिन्हा, संजीव सिन्हा, राजा बाबू, मुन्ना जी सहित अन्य चित्रांश उपस्थित रहे। परिषद के सदस्यों ने कहा कि बाढ़ की इस कठिन घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...