कोडरमा, दिसम्बर 6 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। झूमरी तिलैया स्थित इंदरवा कौटिल्य अकादमी में रविवार को चित्रांश परिवार की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला कमेटी, कोडरमा के संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा करना है। बैठक में जिला के सभी प्रखंडों से सम्मानित कायस्थ बंधुओं के साथ-साथ प्रदेश कमेटी के प्रतिनिधि एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा, नई रणनीतियों पर विमर्श तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...