बदायूं, जून 9 -- नगर पालिका द्वारा चित्रांश नगर के वार्ड दो में डाली गयी सड़क उखड़ने लगी है। भाकियू के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने सड़क निर्माण की जांच कराये जाने की मांग की है। भाकियू ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। मंडल प्रवक्ता ने कहा कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गयी है। सड़क निर्माण में केमिकल का प्रयोग अधिक किया गया है, जबकि तारकोल का प्रयोग कम किया है। मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से ठेकेदार का भुगतान रुकवाने की मांग की है। नौ जून को सिटी मजिस्ट्रेट से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। सड़क सही न होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...