मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वन महोत्सव सप्ताह (1 से 8 जुलाई) के उपलक्ष्य में शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज में चित्रांकन तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्राचार्या डॉ. कनुप्रिया ने पौधरोपण किया और कहा कि वृक्ष हमारे बड़े भाई की तरह हैं। वे हमारा ख्याल रखते हैं और हमें उनका ख्याल रखना चाहिए। छात्राओं ने प्रतियोगिता के माध्यम से वनों के महत्व से अवगत कराया। चित्रांकन प्रतियोगिता में फबीली प्रथम, दीक्षा द्वितीय तथा सोनाली व मधु को तृतीय स्थान मिला। नारा लेखन प्रतियोगिता में अनुभूति प्रिया प्रथम, खुशी द्वितीय तथा निधि तृतीय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...