बांका, दिसम्बर 21 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के घोड़बहियार पंचायत अंतर्गत चित्रसेन गांव वार्ड नंबर 4 में नल जल योजना का हाल बेहाल हो गया है। पूरे वार्ड क्षेत्र के महादलित और अन्य लोगों को पेय जल का लाभ नहीं मिल रहा है। पानी टंकी की स्थिति जर्जर हो गई है। पूरे वार्ड में पेय जलापूर्ति पाइप लाइन जहां तहां जाम होकर खराब हो चुका है। पिछले दो सालों से नल जम की स्थिति यही है। महीनों खराब और बंद पड़ा रहता है। पीएचईडी का अधिकारी अभियंता या कर्मचारी झांकने तक नहीं आता है। टंकी में कभी पानी नहीं भरता है। 20 हजार लीटर टंकी की जलापूर्ति के लिए एक एचपी का मोटर लगा दिया गया है। केयर टेकर द्वारा टंकी में पानी भरा नहीं जाता है। जलापूर्ति का समय होने पर खानापूर्ति के लिए कुछ देर मोटर चला दिया जाता है। जिस कारण हर घर नल जल पहुंच की नही प...