औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद/ओबरा। सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव में शनिवार को एक तालाब से पुलिस ने 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि तालाब में एक शव तैर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। घटनास्थल से मृतक की चप्पल और चुनौटी भी बरामद की गई है। आस-पास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए और न ही कोई पहचान पत्र मिला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी है और शव को पहचान...