लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता श्री चित्रगुप्त सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ से राजाजीपुरम में आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर रविवार को समाप्त हो गया। शिविर में डॉ. शोयब अनवर, डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ. सीपी श्रीवास्तव, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, डॉ. आरके श्रीवास्तव व पॉपुलर होम्योपैथिक स्टोर के शरिफुल हुसैन आदि उपस्थित थे। शिविर में लगभग 80 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया गया और निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। पायनियर पैथोलॉजी ने खून की निशुल्क जांच की। पॉपुलर होम्योपैथिक स्टोर ने दवाओं का निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के राजाजीपुरम परिक्षेत्र के अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, सदस्य आनंद किशोर सक्सेना, सदस्य परमिल खरे, अलोक कुमार, विवेक श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...