बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया। चित्रगुप्त समिति बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करेगा। आगामी चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका निर्णय सर्वसम्मति से रविवार को चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा समिति के संयोजक विनय वर्मा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ली गई।जिसमें समिति के सभी कार्यकारिणी के सदस्यों की सहभागिता रही। चित्रगुप्त पूजा समिति के सचिव राकेश शरण उर्फ पुन्नु ने बताया की चित्रगुप्त पूजा के साथ नगर में निकालें जाने वाले शोभायात्रा की सुरक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता एवं मंदिर परिसर में श्री गणेश मंदिर के निर्माण कार्य, मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य एवं मंदिर के साफ सफाई पर चर्चा की गई।बैठक में अमरेंद्र वर्मा, निर्भय वर्मा, ...