गुमला, जनवरी 14 -- गुमला प्रतिनिधि। कायस्थ समाज के लोगों ने बुधवार को चित्रगुप्त महापरिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मकर संक्रांति का उत्सव मनाया। जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड स्थित चित्रगुप्त भवन में कायस्थ समाज के लोगों की जुटान हुई। मकर संक्रांति के उमंग-उल्लास के मध्य संगठनात्मक एकजुटता के साथ पूरे वर्ष समाज के बैनर तले आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। दही-चूड़ा व तिलकुट के मिठास के उपरांत डा.एडीएन प्रसाद की अध्यक्षता में चित्रगुप्त महापरिवार की बैठक आयोजित की गयी। नूतन वर्ष के अभिवादन व ज्येष्ठ के आर्शीवाद के बीच पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया। सर्वसम्मति से उसकी स्वीकारिता के उपरांत चित्रगुप्त भवन का किराये पर लगाने व समाज के लिए आय के साधन जुटान पर सहमति बनी। बड़े हॉल व कमरे से बेहतर आमदनी की आस जगी।...