बोकारो, अक्टूबर 24 -- चित्रगुप्त महा परिवार की ओर से नगर के विभिन्न सेक्टर समेत चास में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गई l इस पूजा को लेकर नगर के विभिन्न सेक्टर में पूजा पंडाल बनाकर भगवान चित्रगुप्त की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई l इस अवसर पर विभिन्न सेक्टर में आयोजित कायस्थ परिवार के सदस्यों ने विधिपूर्वक भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना किया l भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा की पूजा करने के साथ ही कायस्थ परिवार के सदस्यों ने कलम दवात की भी पूजा की l चित्रगुप्त महापरिवार सेक्टर 3 व सिटी सेंटर समिति की ओर से चित्रगुप्त पूजा विद्या मंदिर सेक्टर 3 में धूमधाम से संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष भैया प्रीतम ने बताया इस पूजा में मुख्य रूप से वयोवृद्ध चित्रांश 1978- 80 में बोकारो के महासचिव रहे सुधीर कुमार अम्बष्ट के साथ उन्होंने भी भक्ति भाव से भ...