गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भारत के प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा के सभापति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर बुधवार को चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे सभा पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रहित की कामना की। उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. प्रसाद की सादगी व राष्ट्रभक्ति आज भी प्रेरणा देती है। वैद्य अरुण श्रीवास्तव और संयुक्त मंत्री विजय कुमार श्रीवास्तव व रत्नेश श्रीवास्तव ने उनके संवैधानिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम में अजय शंकर श्रीवास्तव और रमन श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...