पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चित्रगुप्त मंदिर एवं बाबा मानसिद्धि नाथ मंदिर पॉलिटेक्निक चौक में माता अन्नपूर्णा, श्रीराम दरबार, श्रीशनि देव एवं श्री चित्रगुप्त महाराज की भव्य और दिव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित महोत्सव से भक्ति का माहौल बना हुआ है। रविवार को फलाधिवास, द्रव्याधिवास एवं मूर्ति अस्नप, सिर्ख ध्वज पूजन जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान संपन्न हुए। शाम 3 बजे नगर भ्रमण निकाली गई। इसमें देवी-देवताओं की मनमोहक छटा से आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा। दर्शन करने वाले श्रद्धालु इस भक्तिपूर्ण दृश्य से भावविभोर हुए। 17 फरवरी को इस दिव्य महोत्सव का समापन होगा। इस मौके पर विभिन्न भक्ति कार्यक्रम में सभी देवी-देवता का अचल प्राण प्रतिष्ठा होगा। उसके बाद हवन, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण किया जायगा।...