धनबाद, सितम्बर 29 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। श्री श्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल की बैठक रविवार को महेशपुर पंचायत सचिवालय में वरीय अधिवक्ता प्रशांत दयाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भी भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना धूमधाम से की जाएगी। बैठक में तेतुलमारी, लोयाबाद, सिजुआ, कतरास, बिलबेड़ा, सिनीडीह, प्रेमनगर, महेशपुर, खरखरी, नावागढ़, फुलारीटांड, बरोरा, मुराईडीह, हरिणा, महुदा, पुटकी, गणेशपुर, जमडीहा, तेलमच्चो, माटीगढ़ा, बाघमारा आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में चित्रांश उपस्थित थे। अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर अधिक से अधिक लोगों को पूजा में शामिल होने का निमंत्रण देने की अपील की। बैठक में बासुकी नाथ लाला, उमेश श्रीवास्तव, अजय कुमार राणा, प्रशां...