काशीपुर, जनवरी 4 -- काशीपुर। श्री कायस्थ सभा ने श्री चित्रगुप्त पूजन एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। रविवार को चामुंडा मंदिर के पास स्थित सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं मेयर दीपक बाली ने चित्रगुप्त के पूजन-अर्चना के साथ किया। इस दौरान कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद अतिथियों ने सभा भवन में नवनिर्मित द्वार एवं सबमर्सिबल का लोकार्पण किया। अतिथियों ने कायस्थ समाज की एकता, शिक्षा एवं संगठनात्मक मजबूती पर प्रकाश डालते हुए सभा के सामाजिक योगदान की सराहना की। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। अध्यक्षता संस्था संरक्षक डॉ. सतांशु माथुर ने की। संचालन संस्था सचिव राजेश कुमार सक्सेना एवं उपसचिव अरविंद सक्सेना बंटी...