मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के कार्यालय में सोमवार को अधिवक्ता उदय नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने नेताजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। अधिवक्ता सिन्हा ने कहा कि उनके बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार पिंकू एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का मुजफ्फरपुर से लगाव था। इस अवसर पर संगठन अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, विशम्भर सिन्हा, अभिमन्यु सिन्हा, अरूण सिन्हा, सुनील सिन्हा, एस प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...