मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। चित्रगुप्त एसोसिएशन मुजफ्फरपुर की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए रविवार व सोमवार को नामांकन पत्र मिलेगा। एसोसिएशन के कुल 25 पदों के लिए चुनाव होने हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने दी। बताया कि एसोसिएशन के सत्र 2025-28 के चुनाव के लिए दो दिन दोपहर दो से शाम छह बजे तक चित्रगुप्त एसोसिएशन के कार्यालय में नामांकन पत्र मिलेगा। बताया कि अध्यक्ष के 1, उपाध्यक्ष के 6, महामंत्री के 1, संगठन मंत्री के 1, कोषाध्यक्ष के 1, मंत्री के 4, संयुक्त संगठन मंत्री के 1, संयुक्त कोषाध्यक्ष के 1, संयुक्त मंत्री के 4, कार्यकारिणी सदस्य के 5 पदों के लिए चुनाव होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...