मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। चित्रगुप्त एसोसिएशन को एक हजार वर्ग फीट जमीन पर दखल-दहानी करा दिया गया है। अपर सिविल जज मणिशंकर मणि के कोर्ट ने दस वर्ष पुराने निष्कासन वाद के मामले की सुनवाई के बाद इस संबंध में आदेश दिया था। चित्रगुप्त एसोसिएशसन की ओर से 1.5 लाख रुपये का चेक इस मामले के प्रतिवादी सुनील कुमार को दिया गया है। कब्जा हस्तगत कराने के लिए दखल-दहानी प्रमाण पत्र बनाया गया है। इस पर चित्रगुपत एसोसिएशन की ओर से वर्तमान अध्यक्ष व तत्कालीन महामंत्री अजय नारायण सिन्हा व प्रतिवादी रंजीत कुमार सहनी, सुनील कुमार व संजीत कुमार सहनी ने हस्ताक्षर किया है। इस अवसर पर चित्रगुप्त एसोसिएशन के महामंत्री प्रो. अजय श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार पिंकू, संरक्षक अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, हरेश्वरनाथ श्रीवास्तव, संजीव कुमार र...