मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के भवन को खाली करने को लेकर दोनों पक्षों में आपसी सहमति बन गई है। समझौते के आधार पर केस को दोनों पक्षों ने सुलहनामा लगाकर कोर्ट से निष्पादित करा लिया है। कोर्ट ने मामले को लेकर आदेश जारी किया है। इसमें चित्रगुप्त एसोसिएशन के 1000 वर्ग मीटर के भवन पर से पक्षकार सुनील कुमार व अन्य अगले 10 जून तक अपना कब्जा खाली कर देंगे। कब्जा खाली करने के समय उन्हें डेढ़ लाख रुपये अदा किया जाएगा। बताया गया कि 1960 से ही इस भवन पर किराएदार के रूप में सुनील कुमार सहनी के दादा रहते थे। इसके बाद इनके पिता उसी मकान में रहे। अब ये लोग मकान में रह रहे थे। जिला न्यायाधीश-16 के कोर्ट से आए इस फैसले की पुष्टि चित्रगुप्त एसोसिएशन के सचिव अजय नारायण सिन्हा ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...