मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चित्रगुप्त एसोसिएशन के निर्वाचन पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास पर बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी पांच फरवरी को एसोसिएशन के चुनाव सत्र 2025-28 के संबंध में घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए छाता चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में बुधवार दोपहर तीन बजे निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समिति की बैठक होगी। इसके बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...