मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने सत्र 2025-28 का निर्वाचन 13 अप्रैल को कराने की घोषणा की। निर्वाचन पदाधिकारी वे सदस्यों से अपील की कि मतदान में सभी लोग भाग लें और निष्पक्ष मतदान में सहयोग दें। मौके पर प्रो. जेकेएल दास, पांडे प्रकाश कुमार, अजय कुमार मिंटू, अमिताभ शरण सिंहा, विशंभर प्रसाद सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, प्रो. अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार पिंकू, प्रो. अजय श्रीवास्तव, अजीत कुमार, उत्पल रंजन, कुमोद कुमार सिन्हा, मधु, बबलू, आनंद कुमार श्रीवास्तव, तारा शंकर समेत एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...