मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जयप्रकाश नारायण चौक स्थित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा 23 अक्टूबर को होगी। बिरादरी भोज 24 अक्टूबर को होगा। सोमवार को एसोसिएशन के कार्यालय में कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष डॉ. अजय नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इसमें चित्रगुप्त पूजा को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। महामंत्री प्रो. अजय कुमार श्रीवास्तव व पूजा संयोजक सह उपाध्यक्ष राकेश सम्राट ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से स्मारिका का विमोचन भी होगा। बैठक में उपाध्यक्ष सतीश कर्ण, चक्रधर सिन्हा, कुमोद सिन्हा, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार पिंकू, कोषाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, हरेश्वरनाथ श्रीवास्तव, अमर प्रकाश, राजेश कुमार राजू, संजीव कुमार रमण, विशंभर प्रसाद, बिरेन्द्र कुमार, उदय नारायण सिन्हा, धीरज कुमा...