चित्रकूट, मई 12 -- चित्रकूट। पहाड़ी कस्बे में संचालित रघुवीर प्रसाद कन्या इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले मेधावियों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद गौतम ने सभी मेधावी छात्राओं को मेडल, ज्योमेट्रीबॉक्स, भगवान कामदनाथ की प्रतिमा देकर हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही उनके अभिभावकों का शाल, अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। भाजपा नेता ने कहा कि रात-दिन पढ़ाई करने के बाद मेधावी छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल किए है। यह उनकी और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। कहा कि इसी तरह अगली कक्षाओ में भी वह मेहनत कर खुद के साथ ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। विद्यालय प्रबंधक प्रेमनारायण गुप्ता ने कहा कि सभी छात्राओ ने अच्छे अंक हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। प्रधा...