चित्रकूट, मार्च 11 -- चित्रकूट। राजापुर मुख्य मार्ग से अशोह होकर करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सड़क पर इस कदर गड्ढे हो गए हैं कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। गड्ढों में जलभराव की वजह से वाहन भी अक्सर फंस जाते है। कई जगह सड़क का स्वरूप ही बदल गया है। लोग सड़क क्षतिग्रस्त होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। अशोह गांव होते हुए करीब 10 किमी बनी सड़क मझियार, परसौंजा, बनी, दुबारी आदि गांवों को जोड़ते हुए कहेटामाफी के पास शिवरामपुर-साईंपुर मुख्य मार्ग में जुड़ती है। ग्रामीण अरुण सिंह, अजय शर्मा, राज कुमार सिंह, पुष्पराज सिंह, लाल सिंह, द्वारिका सिंह, दुर्गा सिंह आदि बताते हैं कि इसी मार्ग से होकर करीब आधा दर्जन गांवों के लोग मुख्यालय कर्वी और ब्लाक पहाड़ी के लिए आवागमन करते है। मौजूदा समय पर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो...