चित्रकूट, अगस्त 25 -- चित्रकूट, संवाददाता। मुख्यालय कर्वी से सटे कालूपुर पाही के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में स्कार्पियो के ऊपर भारी-भरकम महुआ का अचानक पेड़ गिर गया। जिससे स्कार्पियो सवार एक ही परिवार के चार सदस्य और चालक दब गए। आनन-फानन ग्रामीणों ने चार लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में स्कार्पियो सवार रिटायर आईएफएस अधिकारी व उनकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटा, पौत्र व चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सभी को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज ले जाया गया है। बांदा शहर के पुलिस लाइन के पीछे झील का पुरवा में रहने वाले रिटायर आईएफएस अधिकारी 80 वर्षीय दुर्गा प्रसाद द्विवेदी अपना इलाज कराने मुंबई गए थे। मंुबई में उनकी बेटी रहती है। वहीं कई दिन रुककर इलाज कराया। इसके बाद ट्रेन से वह 72 वर्षीया पत्नी मधु द्विवेदी के साथ म...