चित्रकूट, फरवरी 27 -- चित्रकूट, संवाददाता। राजापुर थाना क्षेत्र के मोहरवां के पास बुधवार की शाम बाइक सवार दो सगे शिक्षक भाइयों को तेज रफ्तार स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनो को आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद दोनो को मृत घोषित कर दिया। बछरन गांव निवासी 60 वर्षीय दशरथ अपने भाई 58 वर्षीय भारतलाल के साथ बाइक से बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे पहाड़ी की तरफ से अपने गांव वापस लौट रहे थे। कर्वी-राजापुर मुख्य मार्ग में मोहरवां पुल के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनो लोग बाइक समेत गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सीओ राजापुर जयकरन सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस...