चित्रकूट, मई 30 -- चित्रकूट। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर चहारदीवारी तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कार्पियो सवार ट्रक मालिक की मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। भरतकूप क्रशर मंडी में 35 वर्षीय दीपक सिंह का ट्रक चलता है। बताते हैं कि गुरुवार रात में उसका ट्रक शिवरामपुर चौकी क्षेत्र स्थित झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में छेछरिहा मोड़ के पास खराब हो गया था। इसे बनवाने के लिए दीपक सिंह भौंरी गांव के मजरा कलवारा पुरवा निवासी मिस्त्री मनीष कुमार उर्फ दयालु को रात में ही लिवा लाया था। ट्रक बनवाने के बाद दीपक सिंह शुक्रवार को तड़के करीब पांच बजे मिस्त्री को ...