चित्रकूट, नवम्बर 21 -- अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान रानीपुर भट्ट में आयोजित सहकारिता सप्ताह गोष्ठी में सामूहिक विकास का संदेश और जन-जन तक सहकारिता की अवधारणा पहुंचाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही वक्ताओं ने सहकारिता की मूल भावना, साझेदारी, सहभागिता, समानता और सामूहिक लाभ पर प्रकाश डाला। विभाग संयोजक सारंगधर मिश्रा ने कहा कि सहकारिता व्यवस्था ग्रामीण विकास, किसानों की आर्थिक मजबूती, महिला सशक्तिकरण, बचत-ऋण व्यवस्था और सामूहिक आजीविका को मजबूत बनाने का प्रभावी माध्यम है। श्रवण कुमार त्रिपाठी ने सहकारिता के विभिन्न स्वरूपों, सहकारी समितियों की भूमिका, सदस्यता के अधिकारों-कर्तव्यों तथा सहकारी आंदोलन के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों की दी। रामसागर चतुर्वेदी ने कहा कि सहकारिता के सिद्धांतों को ग्रामीण समुदाय और युवाओं तक पहुंचाने से सामूहिक विकास की...