चित्रकूट, फरवरी 1 -- चित्रकूट, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ से लगातार धर्मनगरी चित्रकूट आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है। इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी आगे आए है। कई स्कूलों को श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए खोला गया है और उनमें रात में रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन के साथ ही रजाई-गद्दों का इंतजाम किया गया है। वहीं दूसरी ओर समाजसेवी जगह-जगह श्रद्धालुओं को रोककर प्रसाद वितरण भी कर रहे है। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में पिछले छह दिन से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। इनमें ज्यादातर श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान के बाद चित्रकूट पहंुच रहे है। राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है। ज्यादात...