चित्रकूट, जनवरी 28 -- चित्रकूट। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में मौनी अमावस्या से एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की इस कदर भीड़ पहुंच गई है कि यूपी-एमपी प्रशासन को संभालना मुश्किल पड़ रहा है। धर्मनगरी में सोमवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। मंगलवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं के जत्थे धर्मनगरी की तरफ लगातार पहुंचने शुरू हो गए। बुधवार को मौनी अमावस्या मेला का आयोजन है। वैसे भी अमावस्या मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस बार अमृत स्नान होने की वजह से धर्मनगरी में अभी से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया है। यूपी-एमपी प्रशासन ने जगह-जगह पार्किंग से लेकर अन्य सभी इंतजाम किए हैं। धर्मनगरी के होटल, धर्मशाला, मठ-मंदिर आदि श्रद्धालुओं की भीड़ से भर गए हैं। श्रद्धालु रामघाट में मंदाकिनी स्नान कर भगवान कामदन...