चित्रकूट, जनवरी 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में अत्यधिक भीड़ व भगदड़ की वजह से जिले की सीमाएं सील होने के कारण जगह-जगह फंसे ज्यादातर श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर धर्मनगरी चित्रकूट नहीं पहुंच पाए। ज्यादातर ट्रेनें भी जहां की तहां रोक दी गई थी। रात में ट्रेने कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंची तो श्रद्धालुओं को धर्मनगरी तक पहुंचने के लिए वाहन नहीं मिले। आखिरकार श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर मंदाकिनी में डुबकी लगाई। पैदल श्रद्धालुओं का धर्मनगरी में तांता लगा हुआ है। पिछले चार दिन से कई प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं का धर्मनगरी में लगातार आगमन हो रहा है। एक दिन पहले बुधवार को मौनी अमावस्या में तड़के तीन बजे से ही जिले की सीमाओं को सील कर प्रशासन ने वाहनों का आवागमन रोक दिया था। जिसकी वजह से मौनी अमावस्या में आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु जहां ...