चित्रकूट, जुलाई 14 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भोर से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतारें लग गई। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए भक्त लाइन में लगकर आगे बढ़ रहे थे। रामघाट में मंदाकिनी का जलस्तर नीचे खिसकने के बाद सुबह तीन बजे से ही राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्त पहुंचने लगे थे। जिला प्रशासन ने सभी शिवालयों में भीड़ की संभावना को देखते हुए पहले से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के इंतजाम कर लिए थे। राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। सावन माह का पहला सोमवार होने की वजह से यहां पर सुबह तीन बजे से ही भक्त पहंुचने लगे थे। भक्तों ने मंदाकिनी में डुबकी...