चित्रकूट, अक्टूबर 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। लोढ़वारा पावर हाउस से जुड़े इटखरी गांव में ओवरलोड़ की वजह से शार्टसर्किट के बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे ट्रांसफार्मर धू-धूकर जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह बालू और मिट्टी डालकर आग बुझाया। ट्रांसफार्मर जलने से पूरे गांव में रात भर अंधेरा छाया रहा। इटखरी गांव में 16 केवीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है। इसी से पूरे गांव में बिजली आपूर्ति होती है। गांव की आबादी करीब दो हजार है। रविवार की शाम अचानक शार्टसर्किट के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीणों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे और आनन-फानन बालू और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही लाइनमैन को फोन से जानकारी देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। काफी प्रयास के बाद आग बुझ पाई। ट्रांसफार्मर...