चित्रकूट, सितम्बर 18 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में शांतिपूर्ण तरीके से रामलीला, शारदीय नवरात्र एवं विजयदशमी का त्योहार संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन माहौल बनाने में जुट गया है। थानो में शांति कमेटी की बैठकों में प्रशासन की ओर से स्पष्ट तौर पर आगाह किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति त्योहारों के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश न करे। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर स्थित थाना सभागार में शांति कमेटी की बैठक एसडीएम फूलचंद यादव की मौजूदगी में हुई। उन्होंने कहा कि रामलीला, नवरात्र व विजयदशमी का पर्व आस्था व सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दुर्गा पंडाल एवं रामलीला कमेट...