चित्रकूट, जुलाई 20 -- चित्रकूट। राघव प्रेक्षागार में मऊ सर्किल के विवेचकों के साथ बैठक कर एसपी अरुण कुमार सिंह ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। प्रत्येक विवेचक से लंबित विवेचना के संबंध में पूरी जानकारी ली। अब तक लंबित होने पर उन्होंने विवेचकों को फटकार लगाई। निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किया जाए। मऊ सर्किल के बरगढ़, मानिकपुर, मारकुंडी व मऊ थानों में वर्ष 2024 व उससे पहले की लंबित विवेचनाओं से संबंधित सभी विवेचकों के साथ एसपी ने बैठक कर प्रत्येक विवेचना की बिंदुवार जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 व उससे पहले पंजीकृत मुकदमों की विवेचनाएं इतना समय बीतने के बाद भी लंबित चल रही है। सर्वाधिक धारा 363, 366 एवं धारा 419, 420, 467, 468, 471 से संबंधित विवेचनाएं लंबित है। इनके अलावा अन्य लंबित विवे...