चित्रकूट, जून 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी ने मऊ विकासखंड क्षेत्र के गोइया खुर्द, बरगढ़ व कोलमजरा में भ्रमणकर आदिवासी महिलाओं की समस्याएं सुनीं। गोइया खुर्द की रहने वाली बेवा सविता यादव के घर जाकर परिवारिक स्थिति की जानकारी ली। सृजन संस्था की ओर से तैयार की गई बागवानी व सोलर पंप को देखा। उन्होंने ग्राम विकास समिति की महिलाओं से बातचीत की। इसके बाद सृजन संस्था से बनाए गए चेकडैम, दोहा व गैबियन का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान रास्ते व बिजली की समस्याओं से महिलाओं ने अवगत कराया। विधायक ने बरगढ़ के मजरा कोलहाई में जाकर ग्राम विकास समिति की जीवामृत बनाने की यूनिट एग्रीटूल्स, सीड बैंक को देखा। जैविक खेती के संबंध में जानकारी लेकर खुशी जताई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मऊ ओमप्रकाश, प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवआसरे, ऋषभ...