संवाददाता, अक्टूबर 21 -- भगवान राम की तपोभूमि धर्म नगरी चित्रकूट में दीपदान मेला के चौथे दिन मंदाकिनी तट पर गधा मेला आयोजित हुआ। जिसमें स्थानीय के अलावा कई प्रांतों से कारोबारी और खरीदार पहुंचे। इस बार अपेक्षा से कम संख्या में जानवर आने से खरीदारों में भी मायूसी जैसी स्थिति रही। साफ-सफाई का अभाव होने की वजह से कारोबारी काफी परेशान भी रहे। चित्रकूट में गधा मेला का आयोजन मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से चला आ रहा है। दीपदान के दूसरे दिन मंदाकिनी तट में गधों का बाजार सजता है। यहां पर यूपी, एमपी के अलावा राजस्थान, बिहार, हरियाणा आदि से भी कारोबारी और खरीदार पहुंचते हैं। ज्यादातर तंदुरुस्त और अच्छे गधों को बेहतर रेट से बचने के लिए कारोबारी उनका नाम फिल्मी सितारों का रख लेते है। मेला आयोजक रमेश पांडेय कहते हैं कि अब नया जमाना आ गया है। समय के साथ ...